श्रमिक रोजगार सेवा समिति-बिहार, सौजन्य: स्व.बिन्ध्याचल बाजपेयी मेमोरियल ट्रस्ट , रोजगार उत्पन्न करने की दिशा में एक संगठित व्यवस्था है। जिसके माध्यम से एक व्यक्ति रोजगार उत्पन्न करता है और एक व्यक्ति रोजगार प्राप्त करता है। यह समझने की जरूरत है कि जहां जीवन है वहां इक्छा है, जरुरत है और जिम्मेदारी है। जहां जरुरत है वहीं रोजगार है।
श्रमिक रोजगार सेवा समिति-बिहार
में आपका स्वागत है।
"श्रमिक रोजगार सेवा समिति "एवं "चंम्पारण औद्योगिक क्रांति" स्व.बिन्ध्याचल बाजपेयी मेमोरियल ट्रस्ट का एक संकल्प एवं अभियान है जिसके माध्यम से स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं संगठित व्यवस्था के माध्यम से रोजगार देने का काम किया जाता है।
इस ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री हरेंद्र कुमार बाजपेयी है जिन्होंने अपने 25 वर्षों के लगातार रोजगार के क्षेत्र में काम करने के अनुभव के आधार पर पूरे बिहार में हर व्यक्ति, महिलाओं एवं नवजवानों को अपने अपने अनुभव एवं क्षमता के आधार पर अपने हीं राज्य, जिले एवं क्षेत्र में एक संगठित व्यवस्था एवं प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार देने एवं रोजगार उत्पन्न करने की मुहिम शुरू किया है।
दोस्तों..!
हमारे बिहार राज्य में संसाधनों की कमी नहीं है। हमारे पास क्षमता भी है और अवसर भी। किन्तु हमारी एक ही कमी या गुण- "दूर दूर तक जाकर काम करने का साहस" के कारण हम अपने घर को, राज्य को संवार न सके। हम तकलीफों से घिरते चले गए और बदनाम होते चले गए।
आइए...हम इस अभियान से जुड़कर अपने क्षमता से रोजगार श्रृजन करें, रोजगार प्राप्त करें। एवं
अपने घर को संवारें, बिहार राज्य को संवारें।
बिहार का नवनिर्माण करें।
जय हिन्द! जय बिहार!
और अधिक जानें